मस्सों को ठीक करने का बेहतरीन तरीका ?
मस्सों का क्या कारण है ?
मस्से HPV (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) संक्रमण के कारण होते हैं इसके 150 स्ट्रेन मौजूद हैं जिनमें से सिर्फ 10 स्ट्रेन के कारण ही मस्से होते हैं यह वायरस त्वचा में छोटे से कट के माध्यम से प्रवेश करता है इससे त्वचा की बाहरी परत मोटी और सख्त हो जाती है जो आगे चलकर मस्से का रूप ले लेती है |
मस्से पर चूना लगाने से क्या फायदा होता है ?
चूने में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण मस्सा हटाने में असरदार होता है इसका प्रयोग करने के लिए 1 चुटकी चूना में थोड़ा सा घी मिक्स करें अब इसे अच्छे से फेंटकर प्रभावित हिस्से पर लगाय दिन में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराने से मस्सा हट सकता है।
मस्से को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें ?
मस्से हटाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें अरंडी का तेल मिलाकर उसका पेस्ट तेयार कर लें अब इस पेस्ट को मस्से पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें मस्से वाली जगह को एक घंटे बाद पानी से धो लें आपको मस्सों की परेशानी से निजात मिल जाएगी |

Good 👍🏻
जवाब देंहटाएंThanks for the update
जवाब देंहटाएंThnk
जवाब देंहटाएं