सफेद बालो से छुटकारा पाने के 3 उपाय ?
1. आंवला का चूरन रात भर पानी में भीगो दे सुबह उसे मसलकर छानले और उस पानी से सिर धोय बाल काले और मुलायम होंगे।
2. (1) किलो आंवला का रस (1) किलो देसी घी, (250) ग्राम मुलेठी तीनो को हल्की आंच पर पकाए जब पानी सुख जाए और घी बाकी रह जाए तो इसे एक बोतल में भरकर रखले इसे बालो में लगाय।
3. आंवला के चूरन को पानी में घोलकर नींबू का रस निचोड़ लें इस मिश्रण से रोजाना बाल धोय सफेद बाल काले होने लगेंगे।

Thankyou so much sir
जवाब देंहटाएं